यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड का द्विवार्षिक अधिवेशन होटल पर्ल एवेन्यू देहरादून में निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड डॉ.अरुण कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में संपन्न हुआ।डॉ.के के. नपल्च्याल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया, शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ.जे.एन.नौटियाल भी उपस्थित रहे।
अधिवेशन में एशोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।जिसमें अरविंद चौहान प्रांतीय अध्यक्ष व मनोज अवस्थी को प्रांतीय महामंत्री चुना गया।एशोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए नरेंद्र राणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शैलदीप्ति कोषाध्यक्ष चुने गए।जबकि सँयुक्त मंत्री पद पर रजत कुमार व आय ब्यय निरीक्षक पद पर हरीश किमोठी को चुना गया।नव निर्वाचित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को डॉक्टर नपच्याल ने शपथ दिलाई।
एशोसिएशन के नव निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद चौहान व महामंत्री मनोज अवस्थी ने सभी सदस्यों का आभार जताया तथा कहा कि वे संघठन के प्रत्येक सदस्य को साथ लेकर समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।संघठन हित में जो भी कार्य उचित होगा उसे ईमानदारी व कर्तब्य निष्ठा के साथ सम्पन करेंगे।