Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव क्राइम चमोली राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य हस्तक्षेप

हुक्का पीकर हुड़दंग करने वाले 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मिशन मर्यादा के तहत की गयी चालानी कार्यवाही

 

यमुनोत्री express ब्यूरो

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुडदंग करने वाले,गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शांति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में कोतवाली चमोली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक द्वारा गुड़गांव से आये 06 व्यक्तियों को हुक्का पीकर हुड़दंग करते हुए कोटियालसैण चमोली से गिरफ्तार किया गया।
(1) कुलदीप सिंह पुत्र चाप सिंह निवासी मलिकपुर जफरपुर नजफगढ़ जिला द्वारिका।
(2) विवेक पुत्र अमर प्रसाद निवासी गुड़गांव सेक्टर 9 गुड़गांव।
(3) अमित डागर पुत्र श्री रमेश कुमार निवासी मलिकपुर जाफरपुर जिला नजफगढ़।
(4) संदीप पुत्र प्रवीण निवासी नाहरपुर रूपा थाना नानपुर गुड़गांव।
(5) सुमित पुत्र अशोक निवासी नजफगढ़ जिला द्वारिका।
(6) अभिषेक पुत्र रमेश निवासी नजफगढ़ थाना नजफगढ़ जिला द्वारिका।
उपरोक्त सभी छह व्यक्तियों का मिशन मर्यादा के तहत 81 पुलिस एक्ट में 500-500 रुपए नकद चालान कर कुल ₹3000 जुर्माना लिया गया व हुक्के को कब्जे में लिया गया।

चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों व पर्यटकों से आग्रह है कि देवभूमि की पवित्रता,अखंडता को बनाए रखें। मिशन मर्यादा को सफल बनाने हेतु चमोली पुलिस का सहयोग करें। चमोली पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के अंतर्गत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग एंव पर्यटक स्थलों में सार्वजनिक रुप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related posts

हिन्दू जागृति संगठन के तहत ‘नशा मुक्त हो अपना उत्तराखंड ,पढ़े खबर…….

Team Yamunotri Express

चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

admin

आज रात्रि 29दिसंबर से 01जनवरी की सुबह तक आवश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य वाहनों की आवाजाही पर जनपद में रहेगा प्रतिबंध ,जानने के लिए खबर को पढ़े….

admin

You cannot copy content of this page