जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
चारधाम यात्रा मार्ग एवं शहर की स्वच्छता को लेकर होटेलियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह बात जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व सुगम बनाने के साथ ही यात्रा मार्ग एवं शहर की स्वच्छता को लेकर होटेलियर्स,व्यापार मंडल,टेक्सी यूनियन समाजसेवी के साथ बैठक कर कही।
चारधाम यात्रा मार्ग,यात्रा पड़ाव एवं होटल से निकलने वाले जैविक-अजैविक कूड़े के निस्तारण पर चर्चा की गई। समाजसेवी एवं गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने स्थानीय लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। साथ ही तीर्थ यात्रियों द्वारा आस्था के नाम पर गंगा जी में वस्त्र प्रवाहित न करने एवं व्यवस्था बनाने पर बल दिया। अध्यक्ष नगर पालिका बड़ाहाट रमेश सेमवाल ने इसी बात समर्थन करते हुए मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहित समाज के साथ बैठक कर व्यवस्था बनाने की बात कही। विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी ने बताया कि रोजगार व तीर्थाटन के साथ -साथ कूड़ा निस्तारण को लेकर स्थानीयजनों को जागरूक करने की आवश्यकता है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा ने होटेलियर्स की ओर से आश्वस्त करते हुए कहा कि प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किया जा रहा है। टैक्सी यूनियन भटवाड़ी के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि टेक्सी वाहनों में कूड़े निस्तारण के लिए बैग व थैले रखे गए है। जहाँ डेस्टबिन होती है वहां कूड़ा डाला जा रहा है। परिचर्चा में पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल,मंगल सिंह पंवार आदि ने अपने सुझाव दिए।
जिलाधिकारी ने सभी होटेलियर्स व व्यापार मंडल व समाजसेवकों से अपेक्षा करते हुए कहा कि तीर्थ यात्रियों के साथ अथिति देवो भव: का व्यवहार करते हुए उन्हें शहर व सड़क मार्ग की स्वच्छता में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाय। अमूमन तीर्थ यात्री होटल व धर्मशालाओं में ही रुकते है इसलिए यात्रा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए यात्रियों से जरूर बातचीत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी सुझाव आएं है उनको हर सम्भव अमल में लाया जाएगा।
बैठक में एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,डुंडा मीनाक्षी पटवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, सभासद नगर पालिका,देवराज सिंह बिष्ट सहित वीसी के माध्यम से अनेक समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।