जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
जनपद में स्थित यमुनोत्री, गंगोत्री धामों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश विदेश से छोटे बड़े वाहनों के द्वारा श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं ,लेकिन कुछ स्थानों पर धामों को जाने वाले राजमार्ग सिंगल लाईन होने के कारण श्रद्धालुओं को जाम की विकट परिस्थितियों से जूझना पड़ता है, स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी रोज इस समस्या से निपटने को रात -दिन,धूप हो या बारिस जूझना पड़ता है।यमुनोत्री धाम को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालीगाड़ से हनुमानचट्टी तक राजमार्ग सिंगल लाइन होने के कारण यहाँ आये दिन घण्टों जाम की समस्या उतपन्न हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों, वीमर लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने पालीगाड़ से हनुमानचट्टी के लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यात्रा में बड़ी संख्या में आ रहे बड़े वाहनों को गेट सिस्टम से संचालित करने के बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक को लिखित निर्देश दिए हैं।पुलिस उपाधीक्षक ने कहा है कि उक्त स्थानों के बीच में बड़े वाहनों का संचालन गेट सिस्टम से किया जाय, पीक हावर में बड़े वाहनों को 5 से 10 मिनट के अंतराल के बाद एक तरफ से संचालित किया जाय।पाली गाड़, स्याना चट्टी, हनुमान चट्टी में तैनात पुलिस कर्मी आर टी सेट के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहें व वाट्सअप ग्रुप बनाकर वाहन संचालन की जानकारी एक दूसरे से साझा करें, जिससे जाम लगने से रोका जा सके।उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि उक्त गेट सिस्टम को को अविलंब लागू किया जाय।