देहरादून।
विधानसभा चंपावत में उप चुनाव में मुख्यमंत्री हरीश धामी को गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने जीत का आशिर्वाद दिया। पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ चुन्नी ओढ़ा कर शुभआशीष दिया।
तीर्थपुरोहित रविन्द्र सेमवाल ने माँ गंगा के मंत्रों का उदघोष करते हुए भारी मतों से विजयी होने का आशिर्वाद दिया । उक्त कार्यक्रम में पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज , पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे साक्षी बने। इस मौके पर रविन्द्र सेमवाल पंडित मानेन्द्र प्रसाद सेमवाल पूर्व सचिव मंदिर समिति गंगोत्री धाम सत्येंद्र प्रसाद सेमवाल तीर्थ पुरोहित रमेश चंद्र सेमवाल तीर्थ पुरोहित एवं पूर्व अध्यक्ष इरफान मंदिर समिति गंगोत्री धाम पंडित रमेश चंद्र सेमवाल टोंक नंबर 1 पूर्व सचिव सरपंच मंदिर समिति गंगोत्री धाम पंडित कृपाराम सेमवाल रावल एवं तीर्थ पुरोहित गंगोत्री धाम पूर्व संयोजक श्री पांच मंदिर समिति गंगोत्री धाम आदि मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express