जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमानचट्टी के पास देर रात को पत्थर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानचट्टी के निकट समय लगभग 11:00 बजे रात्रि को पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई है उक्त व्यक्ति पैदल चल रहा था जिसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी मौजूद नहीं था। जिस कारण उक्त युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही है तथा जिसकी लोकल होने की संभावना बताई गई है। पुलिस द्वारा उक्त युवक की शिनाख्त/ पंचनामा की कार्यवाही गतिमान है।