जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज नौगांव मण्डल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्भोदित करते हुए भाजपा उत्तरकाशी के जिला महामंत्री सत्येंद्र सिंह राणा ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में जिन सैनिकों गैर सैनिकों ने अपने प्राणों की बाजी लगाई भाजपा उनको नमन करती है।आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा सरकार वर्तमान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।राणा ने कहा कि हम सबको मिलकर इस प्रकार के कार्य करने चाहिए जिससे सर्व समाज का हित निहित हो तथा जब देश आजादी की सौवीं जयंती मना रहा हो तब हमारी तत्कालीन पीढियों को मार्गदर्शन प्रदान करें।हमें भारत को विश्वगुरु बनाने की राह में ईमानदारी से अपना कर्तव्य निर्वहन करना चाहिए।कार्यक्रम में
पूर्व सैनिक देवेंद्र सिंह चौहान, गुलाब सिंह चौहान, जयवीर सिंह रावत, धीरपाल सिंह रावत को शॉल व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भाजपा बड़कोट मण्डल अध्यक्ष मुकेश टम्टा, महामंत्री अमित रावत, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय रावत,महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अमिता परमार,वार्ड सभासद विजयपाल सिंह, पूर्व जेष्ठ प्रमुख शैलेंद्र चौहान, जिलामंत्री कमला राणा,सन्दीप असवाल,दिनेश बेलवाल, उज्वला देवी ,मनोज नौटियाल ,धनवीर सिंह, दीपक,भगत सिंह, रमेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नौगांव मण्डल के महामंत्री जसपाल परमार ने किया।