Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी धर्म बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

अंतिम छोर पर बैठे कमजोर को अग्रिम पंक्ति पर लाकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ना लक्ष्य- MLA चौहान

उत्तरकाशी।

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान उत्तरकाशी (उत्तराखंड)के तत्वावधान मे मनोनित नए महिला जिला अध्यक्ष एवम जिला अध्यक्ष को गंगोत्री विधायक  सुरेश चौहान ने सम्मानित किया।

मालूम हो कि पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में आज  सोनू सिंह नेगी जिला अध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना अभियान एवम श्रीमती रीना अरोरा जी जिला अध्यक्षा( महिला) को विधायक गंगोत्री ने फूलमालाओं तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।विधायक  श्री चौहान ने पदभार ग्रहण की दोनो को बधाई दी और कहा की प्रधानमंत्री जी द्वारा अब तक ३००से अधिक जनकल्याण की योजनाओं का लोकार्पण किया जा चुका है,हमे उनका प्रचार प्रसार करना चाहिए,ताकि जिन लोगों के लिए ये योजन चलाई जा रही है उन्हे उनका लाभ शत प्रतिशत मिले।भाजपा का मूल मंत्र है कि अंतिम छोर पर बैठे कमजोर को अग्रिम पंक्ति पर लाकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ना।किसान सम्मान निधि से वंचित पात्र किसान को इसकी श्रेणी में लाना।सौभाग्य योजना,उज्जवला योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं है जिनका उपयोग कर गरीब की दशा एवम दिशा बदली जा सकती है।श्री रावल रविंद्र सेमवाल,श्री सोनू जी ,श्री हरीश डंगवाल जी,श्रीमती रीना अरोरा जी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर श्री रावल सतीश सेमवाल प्रदेश उपाध्यक्ष,श्री कृपाराम सेमवाल सदस्य बद्री केदार समिति,श्री खुशाल नेगी,श्रीसूरत गुसाई,श्री अजीतपाल पंवार,श्री किशोर सेमवाल,श्री शंभू पंवार,श्रीमती रविंद्री पंवार सदस्या जिला पंचायत,श्री अरविंद नेगी,श्री मनोज चौहान,विजयपाल सिंह मखलोगा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी:हाईवे किनारे नो पार्किंग जोन मे खडे वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस ने की कर्रवाई

admin

वात्सल्य योजना:लाभार्थियों के खातों में पहुंची सहायता राशि,बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने किया डिजिटल हस्तांतरण

Jp Bahuguna

जिलेवार पुलिस भर्ती कोटा समाप्त करने पर यूकेडी का प्रदर्शन,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

admin

You cannot copy content of this page