जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने कहा कि मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर सम्भव कोशिश करूंगा।संजय डोभाल आज अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम सभा मोल्डा में मन्दिर चौक में उपस्थित ग्रामीणों को सम्भोदित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जिस आशा व अपेक्षा के साथ क्षेत्र के जनमानस ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा भेजा है उसे हर सम्भव पूरा करने का प्रयास करूंगा।डोभाल ने उन्हें मत, समर्थन करने के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद किया।विधायक ने गांव में स्थित भद्रकाली मन्दिर चौक सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से चार लाख रुपये देने की घोषणा की।इससे पूर्व मोल्डा के ग्रामीणों द्वारा अपने विधायक का ढोल बाजो के साथ फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पौंटी वार्ड पवन पंवार,ग्राम प्रधान देवप्रसाद बहुगुणा, पूर्व प्रधान सुरेन्द्र बहुगुणा, श्रीमती विनीता चौहान, विनीता देवी व राम प्रसाद बहुगुणा, अतोल चौहान, चैन सिंह चौहान, किशन सिंह चौहान, शोभाराम बहुगुणा, रतन दास, सागर दास, विजय लाल, प्रेम लाल, वीरेंद्र चौहान, गुरुदेव सिंह, शीशपाल सिंह, ओमप्रकाश बहुगुणा, गौतम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।