जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
बड़कोट में आजकल कुछ होटल वाले शराब का ठेका बन्द होने के चलते खूब फायदा उठा रहे हैं।150 रुपये में बिकने वाला शराब का पौव्वा 250 रुपये में बेच रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन व पुलिस, आबकारी विभाग गहरी नींद में सोये हैं।शराबी बीच बाजार हुड़दंग मचा रहे हैं।आखिर ये शराब आ कहां से आ रही है।कुछ लोग जो अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं उनकी वजह से आस पड़ोस के लोग परेशान हैं।अब ए समझ में नहीं आ रहा है कि बड़कोट में शराब कहां से आ रही है।स्थानीय प्रशासन, आबकारी व पुलिस एकदम मौन हैं।बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा से जब उक्त सम्बंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि सज्ञान में मामला नहीं है, उक्त सम्बन्ध में कार्यवाही की जाएगी।