बड़कोट।
नव निर्वाचित यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने अधिकारियों के साथ यात्रा व्यवस्था के साथ विधानसभा के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि सादगी को सादगी में न ले,जनता के काम को प्राथमिकता दे। उन्होंने सभी विभागों को 15 मई तक योजनाओं की अपडेट देने के निर्देश दिए साथ ही यात्रा से जुड़े विभागों को 25 अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश विदेश के आम तीर्थ यात्रियों को यमुनोत्री धाम दर्शन में कोई दिक्कत नही आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अतिथिदेवो भव के तहत श्रदालुओं का भव्यता से स्वागत किया जाय।
उन्होंने कहा कि सड़क, पेयजल, विधुत, स्वास्थ्य, जिला पंचायत सहित यात्रा से जुड़े विभाग अपनी अपनी तैयारी पूरी रखे,किसी तरह की कोताई बर्दास्त नही की जायेगी।
उन्होंने शिक्षा विभाग से सभी विद्यालयों मे शिक्षकों की विधिवत तैनाती की जाय, बच्चों के पठन पाठन में कोई दिक्कत नही आनी चाहिए।
उन्होंने पेयजल की भारी किल्लत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यात्रा शुरू होने से पहले पेयजल की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए। यमुनोत्री विधायक ने जिलाधिकारी को जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रत्येक माह यमुनाघाटी में 3 दिन का प्रवास कर जन समस्याओं के निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिये।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, पी एम जी एस वाई ,शिक्षा आदि के मामले छाये रहे।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विधायक द्वारा दिये गये निर्देशों पर सभी विभाग गंभीरता से लेते हुए निरन्तर कार्यो को गति देने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने कहा कि यमुनाघाटी में हर महीने के अंतिम शुक्रवार को जनसमस्या की सुनवाई के लिए शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों को बिना अनुमति के अवकाश में न जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बीडीओ नौगाँव को ग्राम सभा पौटी के कार्यो की जांच के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पालिकाअध्यक्षक अनुपमा रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष शशिमोहन राणा,जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा, दलवीर चंद, अजवीन पंवार, उपजिलाधिकारी शालनी नेगी,एस डी एम पुरोला सोहन सैनी, हंसपाल बिष्ट, मुकेश राणा,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी ,उप शिक्षा अधिकारी अमित चौहान , सी एम ओ डॉ के एस चौहान, डिप्टी सी एम ओ आर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंगद राणा,एन एच अधिशासी अभियंता राजेश पंत,लोनिवि अधिशासी अभियंता मनोहर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट,सीओ सुरेंद्र भंडारी, थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा,बीडीओ राजेन्द्र जोशी,मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी अधिशासी अभियंता पेयजल अमित कुमार सहायक अभियंता योगेंद्र कुमार तहसीलदार चमन सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व यमुनाघाटी के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री Express