उत्तरकाशी।
गंगोत्री धाम के बाद आज यमुना जयन्ती के अवसर पर यमुनोत्री धाम के कपाट का समय नियत हो गया है । माँ यमुना के कपाट 3 मई को 12 बजकर 15 मिनट में देश विदेश के आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे।
माँ यमुना के शीत कालीन मन्दिर में यमुनोत्री के तीर्थपुरोहितो ने कपाट खुलने का शुभ लग्न निकाला गया ।
आगामी 3 मई अक्षय तृतीया पर्व पर माँ यमुना की उत्सव डोली समेश्वर देवता की अगवाई में शीत कालीन मन्दिर खरशाली से बाध्य यंत्रो के साथ सुबह
8:30am पर प्रस्थान करेगी मंदिर समिति के सचिव ने बताया कि माँ यमुना के कपाट 3 मई को 12:15 pm मिनट पर कपाट शुभ मुहूर्त
कर्क लग्न ,रोहणी नक्षत्र,अभिजीत मुहरत,अमृत वेला ,मंगलवार,20 गते बैशाख
3 मई 2022,अक्षय तृतीया(अखा तीज) को विधिवत माँ के कपाट देश व दुनिया के लिए खोल दिये जायेंगे। इस मौके पर मंदिर समिति सचिव सुरेश उनियाल, पुरोहित महासभा सचिव लखन उनियाल ,पूर्व मंदिर समिति सचिव कृतेश्वर उनियाल, आकाश, घनश्याम, विनय, प्रहलाद ,जयंती ,दुर्गेश, सुनील, सुधाकर, अखिलेश आदि मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री Express