जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
कुछ दिन पहले आराकोट में हुई एक महिला की हत्या मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18.03.2022 को वादिनी निशा पत्नी हरीश निवासी सोलगं, हि0प्र0 द्वारा चौकी आराकोट थाना मोरी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि मेरी मां राधा देवी पत्नी अबलदास निवासी आराकोट उम्र-48 वर्ष कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा रात्रि में हत्या कर दी गई है।
तहरीर के आधार पर चौकी आराकोट थाना मोरी पर तत्काल धारा 302 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामला पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये सुरेन्द्र सिंह भण्डारी पुलिस उपाधीक्षक बडकोट के नेतृत्व मे टीमें गठित कर अभियोग के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये एवं स्वयं लगातार मामले की मॉनेटरिंग करते रहे। टीम द्वारा कप्तान के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुये सीसीटीवी फुटेज,सीडीआर,गवाहों के बयानात एवं सुरागरसी-पतारसी करते हुये साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त एक युवक संदीप पुत्र श्री मिल बहादूर निवासी आराकोट थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी को दिनांक 22.03.2022 की रात्रि को आराकोट पुल के पास तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह रात्रि मे उसके कमरे में गया था, उस समय वह सो रखी थी, तो वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा जिस कारण व नींद से जाग गयी, मैने सोचा वह शोर न मचाये इसलिए मैंने उसका मुंह कपड़े से दबा दिया ताकि आवाज बाहर न जाए, कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई, फिर मैने उसके दोनो पैर व हाथ भी बांध दिये, डर के मारे मैं वँहा से चला गया ओर पंचायत भवन के पास में अपनी दुकान में जा कर सो गया।
अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सतीश घिल्डीयाल-थानाध्यक्ष मोरी,
कांस्टेबल श्याम बाबू-थाना मोरी ,कांस्टेबल रमेश राणा-थाना मोरी शामिल थे।