यमुनोत्री express ब्यूरो
गोपेश्वर/चमोली
मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक ली। जिसमें 2021-22 में प्राप्त बजट के सापेक्ष की जाने वाली गतिविधियों के साथ-साथ बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनओं के बारे जानकारी दी गई । जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत बाल लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं की उतरजीविता एवं बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ाने हेतु व्यापक रूप से कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट कराया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बालिकाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, संगीत व कला का प्रशिक्षण देने के साथ साथ कैरियर कांउसलिंग कराने पर जोर दिया जिससे बालिकाएं अपने कैरियर का चुनाव अच्छे से कर सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस पी कुडियाल, एसीएमओ एम एस खाती, डीपीआरओ राजेन्द्र सिंह डीडीओ सुमन राणा, अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी, कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।