NH-123 पर डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के पास एक वाहन गिरने की सूचना है। वाहन में लगभग 11 लोग सवार बताया गया हैं। उक्त स्थान पर डामटा पुलिस मौके पर हैं। बडकोट SDRF एवं नैनबाग व नौगांव से 108 सेवा मौके के लिए रवाना।
ट्रक बताया जा रहा है दुर्घटना ग्रस्त वाहन
चार घायलों को रेस्कयू किया गया
रेस्क्यू कार्य जारी