उत्तरकाशी ।
आराकोट में एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद की
हत्या ।
क्षेत्र में ग्रामीण हुए भयभीत । पुलिस मौके पर पहुँची
जांच में जुटी पुलिस, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
कुछ दिन पहले भी एक महिला दुष्कर्म का मामला आया था आज दूसरा मामला आने से क्षेत्र मे दहशत हो गयी है । ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र में दुष्कर्म , हत्या और आये दिन चोरी की वारदात होने से आम लोग भयभीत हो गए है । क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी बढ़ी है।ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाये।
थाना मोरी प्रभारी सतीश घिडियाल ने बताया कि सुबह एक महिला की हत्या की सूचना मिली जिसके बाद आराकोट पुलिस के साथ थाना मोरी और त्यूणी से पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। महिला की शिनाख्त श्रीमती राधे देवी पत्नी श्री अब्बलदास उम्र 48 वर्ष का शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। महिलास के हाथपैर बंधे थे प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद हत्या की गई।पुलिस हर पहलू को देख रही है । पुलिस हर पहलू पर जांच में जुट गई है । महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा।
टीम यमुनोत्री Express ब्यूरो