जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
आगामी होली पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाए जाने हेतु पी0के0 राय पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आज अनुज कुमार पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी एवं प्रशान्त कुमार पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी में व्यापार मण्डल के पदाधिकारी/टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं कोतवाली क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सभी को होली पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने, नशीले पदार्थों का सेवन न करने, हुडदंग न मचाने, सोशल मीडिया एवं किसी अन्य तरीके से भी भ्रामक/भड़काऊ अपवाह न फैलाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही सभी से होली के पर्व को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
उक्त अवसर पर राजीव रौथाण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण व क्षेत्र के गंणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।