यमुनोत्री express ब्यूरो
पौड़ी गढ़वाल
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आज विकासखंड स्तर पर समस्त चिकित्सा इकाईयो में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस मनाया गया। पी.एच.सी.लक्ष्मण झूला यमकेश्वर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने पोलियो एवं नियमित टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों में कुमकुम शर्मा, सुमनलता व ए.एन.एम. सुधा ग्वाडी को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त विकासखंड स्तर पर चिन्हित 30 आशा कार्यकत्री व 15 ए.एन.एम. सहित कुल 45 कर्मियों को टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान कोविड से सुरक्षा हेतु 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ भी किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड टीकाकरण हेतु 12 से 14 आयु वर्ग के 21856 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है। जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं चिकित्सा इकाइयों में शिविर आयोजित कर किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा। कहा कि किशोरों के टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं, किशोरों के टीकाकरण के लिए कोर्बे-वैक्स वैक्सीन की डोज जनपद को प्राप्त हो चुकी हैं तथा वेक्सीनेशन डोज को ब्लाक स्तर पर भेजी जा रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पहला टीका लगा चुके किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी।
इस अवसर पर डॉ रश्मि बिष्ट,डॉ राजीव कुमार, सहित आशा कार्यकत्री ,एएनएम तथा अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।