जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
एसडीआरएफ उत्तरकाशी ने भागीरथी की तेज धाराओं के बीच फंसे एक वन्यजीव को रेस्क्यू कर सकुशल नदी से बाहर निकाला।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी मणिकर्णिका घाट के पास भागीरथी नदी की दो धाराओं के बीच टापू पर एक हिरण का बच्चा फंस गया था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ उजेली (उत्तरकाशी) की टीम आवश्यक उपकरण के साथ तुरन्त घटनास्थल पर पहुँची व त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी की तेज धाराओं के बीच फंसे वन्यजीव को नाव से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा वन विभाग के सुपुर्द किया गया।रेस्क्यू टीम में जसविंदर सिंह, महिपाल सिंह, प्रदीप राणा, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह,अनमोल, सुरतम सिंह, प्रवीण सिंह आदि एसडीआरएफ कर्मी शामिल थे।