यमुनोत्री express ब्यूरो
हरिद्वार
आज तड़के गंगा स्नान को राजस्थान से हरिद्वार आ रहे एक परिवार का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है।पुलिस ने कटर की मदद से गाड़ी काटकर दोनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के जयपुर से एक परिवार गंगा स्नान को स्कार्पियो गाड़ी से हरिद्वार आ रहा था,बढेड़ी बहादराबाद के समीप उनका वाहन आगे चल रहे ट्रेक्टर ट्राली में जा घुसी जिससे रामस्वरूप व उनके तीन वर्षीय पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वाहन में अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं हैं।दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बमुश्किल कटर की मदद से बाहर निकाला।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दुर्घटना का कारण वाहन चालक को नींद आना बताया जा रहा है।