जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद में 10 मार्च को होनेवाली मतगणना के दृष्टिगत पुलिस लाईन स्थित सभागार में सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करें तथा मतगणना कार्यक्रम शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें! उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सुरक्षा कर्मी निर्धारित समय पर मतगणना ड्यूटी पर पहुंचे !
जिलाधिकारी द्वारा पुलिस कर्मियों को मतगणना केन्द्र में प्रेवश करने वाले लागों एवं प्रवेश करने वाले लोगों द्वारा क्या वस्तुएं साथ में नहीं ले जानी है आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र में केवल वे ही लोग प्रवेश पा सकेंगे जिन्हें नियमानुसार पास निर्गत किये गये हैं। अन्य को मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिकों को मतगणना स्थल पर साथ में मोबाईल फोन, पेन , पेन्सिल, खाद्य सामग्री व अन्य अनावयश्क सामग्री साथ में ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा प्रत्याशियों व प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को भी मतगणना केन्द्र में मोबाईल फोन व अन्य इलैट्रोनिक डिवाईस, खाद्य सामग्री व अन्य अनावश्यक वस्तुएं साथ में ले जाने की अनुमति नहीं है। प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता पेन, डायरी, चश्मा, दवाई एवं पर्स ही साथ में ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि केवल भारत निर्वाचन आयोग से प्राधिकार पत्र प्राप्तकर्ता मीडिया कर्मी ही मतगणना केन्द्र में अपने साथ में मोबाईल ले जा सकेंगें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने सुरक्षा कर्मियों को मतगणना को लेकर निर्धारित उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।