जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
जनपद में अबैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बड़कोट थाना पुलिस ने दो अभियुक्तों को 955 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में पुलिस नियमित चेकिंग पर थी, कन्सेरु तिराहे पर एक कार की चेकिंग की गई जिसमें दो युवक सवार थे। जिनकी तलासी लेने पर मोहन सिंह पुत्र सूरजमल निवासी बुग्गावाला हरिद्वार के पास से 460 ग्राम चरस व नीटू कुमार पुत्र सुमेर चन्द निवासी अमानत गढ़ बुग्गावाला हरिद्वार से 495 ग्राम चरस बरामद की गई।अभियुक्तों के पास जो एक स्विफ्ट कार uk07a n-2230 थी उसे सीज कर दिया गया है।दोनों के विरुद्ध बड़कोट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गम्भीर तोमर, कांस्टेबल मनवीर राणा व वीरेंद्र तोमर शामिल थे।