बडकोट।
यमुनोत्री विधानसभा में राष्ट्रीय दलों को निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने भारी टक्कर दी हुई है ।
आज अंतिम दिन प्रत्याशियो ने डोर टू डोर प्रचार के साथ प्रदर्शन भी किया
निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल का बडकोट बाजार क्षेत्र में बड़ी तादात में शक्ति प्रदर्शन हुआ जिसमें समर्थकों ने नारेबाजी के साथ लोकनृत्य कर झूमते हुए नजर आये।
मालूम हो कि कांग्रेस से बगावत कर यमुनोत्री विधान सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल के समर्थन में भारी संख्या हुजूम उमड़ रहा।
बाजार क्षेत्र में समर्थकों की अधिक भीड़ देख आवाजाही कर रहे अन्य वाहनों को एक घण्टा तक सड़को के किनारे लगाए रखा।
रैली बडकोट गावँ से शिव मंदिर होते हुए मुख्य बाजार से पुरानी तहसील तक समर्थकों का जमावड़ा रहा ।
राष्टीय पार्टियो को प्रत्याशियो को टक्कर देकर निर्दलीय प्रत्याशी यमुनोत्री में दे रहे कांटे की टक्कर।
निर्दलीय प्रत्याशी ने आम मतदाताओं से अपने पक्ष मद मतदान की अपील की।
टीम यमुनोत्री Express