Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन में हुआ भव्य रैतिक परेड का आयोजन

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
उत्तरकाशी

 

73वां गणतन्त्र दिवस जनपदभर में उत्साह पूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम उत्तरकाशी स्थित पुलिस लाईन में आयोजित हुआ जहाँ पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा पेरड की सलामी ली गयी। इस अवसर पर जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज ही के दिन देश में हमारा संविधान लागू होने पर हमने समानता, न्याय और भाईचारे के प्रति संकल्प लिया था। पिछले दो वर्षों से हमारा देश कोविड- 19 जैसी महामारी से जूझ रहा है। उसके बाद भी हम महामारी से लड़ते हुए एक दूसरे की सहायता करते हुए आगे बढ़ रहे है। महामारी से जूझने में स्वास्थ्य कार्मियों एवं सभी फ्रन्ट लाईन वर्कर के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आगामी 14 फरवरी को मतदान होना है जनपद के सभी मतदाता 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा उत्तरकाशी स्थित कलक्ट्रेट प्रांगण एवं शहीद पार्क में भी ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी महावीर सिंह राणा आदि उपस्थित थे ।
दूसरी ओर गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में पी0के0 राय पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की देखरेख मे भव्य/ रैतिक परेड़ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति मयूर दीक्षित जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया तथा परेड़ की सलामी ली गयी तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया,परेड़ का संचालन प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) (1st कमान) द्वारा किया गया परेड की द्वितीय कमान का दायित्व श्याम लाल,उ0नि0स0पु0 पुलिस लाइन उत्तरकाशी वहीं तृतीय कमान का दायित्व हरीश फर्तियाल उपनिरीक्षक यातायात उत्तरकाशी के हाथों में रहा, परेड़ में जिला पुलिस,पीएसी, महिला प्लाटून, होमगार्ड व एन0सी0सी0 की दो टुकड़ियों सहित यातायात पुलिस, आपदा राहत दल, फायर सर्विस उत्तरकाशी, एस0ड़ी0आर0एफ व अन्य द्वारा आर्कषक प्रर्दशन किया गया। परेड के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले NCC प्लाटुनों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा मंच को सम्बोधित करते हुये सभी को 73 वें गणतन्त्र दिवस पर शुभकामनाएं देकर माँ भारती के सपूतों को याद किया गया। भव्य परेड हेतु उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, उत्तरकाशी पुलिस व परेड में सम्मलित समस्त जवानों व कैडिटो को बधाई दी गई।

परेड के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी के0एस0 चौहान, डीएफओ उत्तरकाशी प्रवीन तोमर, सीवीओ उत्तरकाशी बी0डी0 ढौंडियाल,पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, रि0मे0 आर0एस0 जामुनाल (भू0पू0सै0 कल्याण बोर्ड के संरक्षक) सहित अन्य प्रसाशनिक अधि0/कर्मगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। परेड के दौरान मंच का संचालन निरीक्षक अजय सिंह,पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी द्वारा किया गया।

परेड से पूर्व आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाईन ज्ञानसू में पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा क्वार्टर गार्द में सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई तथा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के नाम पढे गए, वहीं पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी तथा समस्त थाना/चौकी/स्टेशन/शाखा पर सम्बन्धित प्रभारियों के द्वारा सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अधीनस्थ अधिकारी/कर्मगणों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई।

Related posts

उत्तरकाशी :अपनी कमाई का कुछ अंश धार्मिक कार्यों में अर्पित करना चाहिए :मनोज गैरोला

admin

*बेदाग सीएम धामी मंत्रिमंडल से कर सकते हैं दागी मंत्रियों को बाहर, दो-तीन मंत्रियों की जगह नए चेहरों की हो सकती है ताजपोशी*,पढ़े पूरी खबर…..

admin

अच्छी पहल।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत परिसंपत्तियों के सृजन पर जोर देते हुए कहा है कि मनरेगा के तहत प्राथमिकता के आधार पर आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण, प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, एएनएम सेंटर्स निर्माण, पंचायत भवन व बारातघर जैसे सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी परिसपत्तियां सृजित करने का काम किया जाये:डीएम

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page