Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:सजवाण के समर्थन में दर्जनों लोगों ने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

 

गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण को विजयश्री दिलाने के संकल्प के साथ दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस प्रत्यशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में आज अनेक लोगों ने कांग्रेस को सदस्यता ग्रहण की जिसमे ढुंगालगांव धनारी से ग्राम प्रधान श्रीमती दशहरी देवी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा चिलमुढ़गांव धनारी से शैलेन्द्र राणा, बुद्धि सिंह मटुड़ा, उदालका धनारी से संदीप कुमार, प्रवीण शाह, मोहन लाल, जयदेव शाह, भूपेंद्र कुमार, चकोन से बलबीर पंवार, गेंवला से गोपाल, सालंग से उपेंद्र राणा, डुंडा गांव से श्रीमती प्रमिला नेगी, जुगुल्डी से श्रीमती मेनका पंवार, कंवा से खुशपाल चौहान गिन्डा बाड़ागड्डी से रविन्द्र पंवार व छोलमी टकनौर से रमेश नेगी, नाल्डकठूड़ क्षेत्र के हुरी से मान सिंह, शामिल हुए।
वहीं बाड़ागड्डी भेलूड़ा से अभिषेक नेगी, रजनेश नेगी, प्रमेश चमोली, नितिन चमोली, रोहित आर्य, अजय आर्य, प्रदीप आर्य, विकास आर्य, संतोष आर्य, कुज्जन गांव से सरदार सिंह राणा, रणेन्द्र पंवार, भूपेंद्र पंवार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
उधर बरसाली क्षेत्र के बौन गांव से राहुल रावत, रामराज पडियार, परमवीर, नितिन सुचेन्द्र, संजय, रूपेंद्र, जगदीश, रामेंद्र पडियार, सपन सजवाण, विशाल राणा, गोपाल राणा, विजय लाल, किशन कुमार, सचिन सजवाण, सुरजा रावत, भागेश कुमार, पंकज रांगड़, आशु रांगड़, राजा नेगी, सतेंद्र बिष्ट, सचिन सजवाण ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने दिलाई भाजपा को प्रचंड जीत: महाराज

admin

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

तारीख पर तारीख-तारीख पर तारीख फिर भी काम नहीं हो रहा फारीख,सुगम चारधाम यात्रा के दावे हवा हवाई।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page