ब्यूरो
उत्तरकाशी।
यमुनोत्री विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने के बाद दीपक बिजल्वाण ने कार्यकर्ताओं के साथ डूअर टू डूअर जनसंपर्क तेेेज कर दिया है। शनिवार देर रात्रि को कांग्रेस ने अपने 53 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। जिले के मात्र यमुनोत्री सीट पर टिकट को लेकर चल रही जंग में दीपक बिजल्वाण आखिरकार बाजी मार गये हैं। शनिवार देर रात्रि को कांग्रेस ने जैसे ही नामों का घोषणा की वैसे ही दीपक के समर्थक बड़कोट से लेकर चिन्यालीसौड़ तक कार्यकर्ता झूम उठे ।आपको बताते चले कि दीपक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं पूर्व सीएम हरीश रावत टिकट को लेकर के आश्वासन दे चुके थे । यही वजह है कि शुक्रवार को दीपक ने अपने पोरा गांव इष्ट देवता का आशीर्वाद लिया। शनिवार को भद्रकाली के सानिध्य में पौंटी जाने के बाद कुपडा गांव नाग देवता के मंदिर में माथा टेका बाद मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरशाली गांव में मां यमुना का आशीर्वाद लिया । साथ ही रविवार को बड़कोट और सोमवार को चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में जनता के बीच पहुँचकर प्रचार किया ।श्री बिजल्वाण ने मीडिया को बताया कि पार्टी में नाराज लोगों को मना लिया जाएगा। वैसे कांग्रेस विचारधारा के लोग कभी नाराज नहीं हो सकते सब मिलकर इस चुनाव को भारी जन समर्थन के साथ फतेह करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 5 सालों से राज्य के कर्मचारियों, बेरोजगारों और आम नागरिकों के साथ जो छलावा किया उसका जवाब आने वाली 14 फरवरी को जनता देने जा रही है। रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने नगरपालिका परिषद बड़कोट में लोगों से जनसंपर्क कि इस दौरान पालिका अध्यक्ष अनुपंमा रावत , डॉ0 कपिल देव रावत,गुरुदेव रावत,रविन्द्र रावत, कुलदीप जयाडा, सोवत राणा, सूर्यपाल नेगी,प्रदीप गैरोला, विजयपाल रावत, जगमोहन चौहान, उदय राणा,रोहित रावत,महावीर पंवार,विपिन चौहान, महावीर सिंह माही पंवार आदि मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री Express