बड़कोट।
बर्फबारी के बाद जहां कस्तकारो के चेहरे पर अच्छी फसल के होने की उम्मीद जगी थी वही मंगलवार की शाम को भाटिया, तुनालका क्षेत्र में ओलावृष्टि होने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा और कस्तकार मायूस हो गए ।
मालूम हो की मंगलवार को धूप के साथ चारो ओर की पर्वत चोटियां बर्फ की सफेद चादर में तब्दील हो रखी थी। वही शाम को भाटिया और तुनालका क्षेत्र भारी ओलावृष्टि ने कस्तकारों को मायूस कर दिया। जमकर हुई ओलावृष्टि ने मटर, गेहूं, नगदी फसल को भारी क्षति पहुंची है। कास्तकार व ग्राम प्रधान विकास मैठाणी,विनोद रावत, विशाल डिमरी आदि ने बताया की अच्छी बर्फवारी के बाद फसलों के अच्छे होने की उम्मीद जगी थी लेकिन ओलावृष्टि होने से पारंपरिक और नगदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है । बहुत देर तक ओला वृष्टि होती रही।
टीम यमुनोत्री Express