Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़कोट में भारत सरकार लिखे वाहन का हूटर बजते ही सहम जा रहे है लोग, पुलिस ने महज किया चालान..पढ़े पूरी खबर

बड़कोट
आदर्श आचार संहिता के लगते ही भारत सरकार लिखे हूटर बजाते वाहन आम नागरिकों में दहशत किए हुए है, थाना बड़कोट पुलिस ने महज चालान की कार्यवाही करते हुए दिल्ली नंबर के उक्त वाहन को छोड़ दिया।
आपको बताते चले की नगर पालिका बड़कोट में दो तीन दिनों से दिल्ली नम्बर के वाहन संख्या DL 8CX 7512 की टाटा सफारी मा.न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए भारत सरकार का बोर्ड लगा कर हूटर बजाते हुए काले सीसे और भीतर से नीली और लाल बत्ती जलाते हुए वाहन अवैध रूप से घूम रहा है। जगह जगह हूटर बजाते हुए आम पब्लिक को परेशान किए हुए है। अगर कोई उनसे जानकारी चाह रहा है तो पैरा मलेट्री में कमांडेड की धौंस दिखा कर डरा रहे है । इतना ही नही बड़कोट पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने भी महज चालान की कार्यवाही कर छोड़ दिया गया। स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी से इस तरह के सरारती तत्वों से आम पब्लिक को परेशान करने वालो और मा. सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के निर्देशों की अनदेखी करने वालो पर कार्यवाही की मांग की है।q

बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया की जैसे ही  उक्त वाहन   जानकारी मिली उसके बाद वाहन का चालान किया गया और हूटर व बत्ती को हटाने के साथ आगाह कर छोड़ दिया गया। अगर उक्त वाहन किसी पैरा मलेट्री के कमांडेड का बताया गया है अगर उक्त वाहन ने अवैध बोर्ड, हूटर हटाया नही गया तो अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी :चारधाम यात्रा मार्ग पर सफाई कर्मियों को मिली सहूलियत,स्वजल ने दी हस्तचालित ट्रॉली

admin

राज्य में जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाये: सीएम

Arvind Thapliyal

विचार पर चलने के कारण हमारी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी -पुष्कर धामी

admin

You cannot copy content of this page