देहरादून।
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून के नवनिर्मित विज्ञान संकाय भवन का वर्चुअल लोकार्पण शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री डा•धन सिंह रावत द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि जौनसार क्षेत्र में संपूर्ण सुविधासम्पन्न इस भवन के बन जाने से विज्ञान विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। चकराता महाविद्यालय निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने बताया कि राज्य सेक्टर के अंतर्गत इस विज्ञान संकाय भवन का निर्माण 319•09 लाख रुपए की लागत से उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम द्वारा किया गया है। वर्तमान सत्र से बीएस• सी• प्रथम वर्ष की कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो चुका है और 20 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इस मौके पर डा.सीमा पुंडीर, डा.नीना शर्मा,राजीव ठाकुर, रोशन लाल, अंकुर शर्मा,अंजली देवी,मौहम्मद शफीक, अर्जुन सिंह व विनोद जोशी सहित विद्यार्थी सुजाता,निधि,आकांक्षा,नमिता आदि मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री Express