उत्तरकाशी 29 दिसंबर 2021
जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जूम ऐप के माध्यम से सड़क महकमें के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए अवश्यक दिशा – निर्देश दिये l
जिलाधिकारी ने एन०एच०, बी०आर०ओ० आदि सम्बन्धित अधिकारियों को जनपद क्षेत्रांन्तर्गत सड़कों में पाला, फिसलन वाली जगहों में चूना आदि डालने के निर्देश दिए , ताकि वाहनों का सुगम आवागमन हो सके । उन्होंने कहा कि नये वर्ष में विभिन्न जगहों से सैलानियों का आवागमन बढ़ जाता है । ऊपरी क्षेत्रों में ठण्ड के कारण सड़कों में पाला पड़ने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है । किसी भी आकस्मिक स्थिति/घटना से निपटने हेतु एसडीआरएफ, पुलिस विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर रहेगें । 31st/नववर्ष के आगमन पर मौसम खराब होने ,पाला एंव बर्फवारी की स्थिति में पर्यटकों / स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत 29 दिसंबर 2021 रात्रि 08.00 बजे से 01 जनवरी 2021 सुबह 8.00 बजे तक जनपद में आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का आवगमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा l
टीम यमुनोत्री Express