नैनबाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की नियुक्ति की जांच पर गणेश गोदियाल ने चार सदस्य टीम का किया गठन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने रिपोर्ट को एक सप्ताह के अंदर प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने कही बात
देहरादून (अमित नौटियाल)- नैनबाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर की गई नियुक्ति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने 4 सदस्य की कमेटी बनाई है। साथ ही आपको बताते चलें कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नैनबाग के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कवि और थत्यूड़ ब्लॉक के अध्यक्ष सुरेंद्र रावत ने अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को ज्ञापन भेजा था। और नियुक्ति को लेकर आपत्ति जताई थी।
जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नैनबाग अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नैनबाग की संगठनात्मक समीक्षा के लिए 4 सदस्य कमेटी का गठन किया है, जिसमें नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा को अध्यक्ष, प्रदीप तिवारी, अतुल सिंह रावत, शांति भट्ट सदस्य बनाए गए हैं। इसके साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि नैनबाग अध्यक्ष पद पर की गई नियुक्ति की जांच को लेकर संगठनात्मक समीक्षा के लिए टीम का गठन किया है और टीम की सदस्य सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से समीक्षा कर विचार विमर्श करेगी और कमेटी का जो भी निर्णय होगा वो ही अंतिम निर्णय होगा। उन्होंने संगठनात्मक समीक्षा के लिए टीम को गोपनीय आख्या 1 सप्ताह के अंदर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस