बड़कोट। मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर सुनाल्डि गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को नौगांव-राजगढ़ी सड़क मार्ग पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर रसोई गैस सिलेंडर रखकर सड़क को जाम कर दिया।
नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत सुनाल्डि गांव के ग्रामीण लंबे समय से मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग कर रहे हैं। लेकिन, विभाग द्वारा अभी तक मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं किया गया। मंगलवार को महिलाओं सहित ग्रामीण घरों से रसोई गैस सिलेंडर लेकर सुनाल्डि गांव के नीचे राजगढ़ी मोटर मार्ग पर पहुंचे और यहां सड़क पर रसोई गैस सिलेंडर रखकर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने मोटर सड़क मार्ग को चक्का जाम कर नारेबाजी की तथा प्रदर्शन किया। दोपहर बाद मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, बड़कोट तहसीलदार चमन सिंह एवं लोनिवि के अवर अभियंता ने मौके पर ग्रामीणों को सड़क मार्ग के डामरीकरण को लेकर आश्वस्त किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त स्थगित किया। सड़क मार्ग के जाम के इस दौरान सड़क मार्ग के दोनों ओर से वाहनों का की लंबी कतार लग गई। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा धरना प्रदर्शन करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश लाल, ग्राम प्रधान उर्मिला देवी, जयदेव राणा, त्रेपन असवाल, सूर्यपाल सिंह, दिनेश राणा, प्रताप राणा, योगेंद्र असवाल, प्रदीप राणा, प्रमोद सिंह बनिता, रीना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
टीम यमुनोत्री Express