सुरेश चंद रमोला
उत्तरकाशी
जिला पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों के दल ने पर्यटन ग्राम बार्सू का किया भ्रमण ।।
उत्तरकाशी। जिला पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों का एक दल रविवार को प्रखंड भटवाड़ी के दो दिवसीय भ्रमण पर पर्यटन ग्राम बार्सू गांव में पंहुचा। पत्रकारों ने इस दौरान बार्सू का गांव बारीकी से अध्ययन करते हुये गांव की पर्यटन गतिविधियों, बागवानी व ट्राउट मछली उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त कर जिले के अन्य स्थानों पर भी संभावनाओं को टटोलने की कोशिश की है। इस मौके पर जिला पत्रकार संघ का सम्मेलन भी हुआ। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन व्यवसायी जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि पत्रकारों के ग्राम बार्सू में आने पर निश्चित तौर पर जहां गांव की समस्याओं का निदान होगा,वहीं दयारा बुग्याल पर्यटन गतिविधियों में भी तेजी आयेगी।रावत ने कहा कि वे बागवानी के साथ ट्राउट मछली का उत्पादन कर रहे है। ट्राउट मछली एक हजार रूपये प्रति कीमत से बेची जा रही है। नई तकनीकी से सेब उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दयारा ट्रेक के लिये नये साल के आगमन को देखते हर रोज बार्सू गांव में 50 से 100 लोग पंहुच रहे है। उनके दयारा रिसोर्ट में भी 40 से 50 लोग नाइट स्टे के लिये पंहुच रहे है। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुये जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल ने कहा कि बार्सू में सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य गांव की समस्याओं को जानने तथा दयारा पर्यटन गतिविधियों के बारे में जमीनी जानकारी हासिल करना रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर जन समस्याओं के निराकरण करने में अपनी लेखनी का सही उपयोग करना चाहिए। सम्मेलन में प्रेस क्लब और पत्रकार संघ के खाली पदों को भरने पर भी विचार विमर्श हुआ। प्रेस क्लब उत्तरकाशी से कुशला नंद रतूड़ी के इस्तीफा देने पर चिरंजीव सेमवाल को अध्यक्ष , विपिन नेगी को महासचिव व सुरेंद्र नौटियाल कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी तरह पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल ने कार्यकारीणी का विस्तार करते हुये बलवीर परमार महासचिव, गिरीश गैरोला, राजेश रतूड़ी उपाध्यक्ष, दिगवीर सिंह बिष्ट सचिव, मोहन राणा, विनीत कंसवाल को संप्रेक्षक,सूर्य प्रकाश नौटियाल को पचार सचिव, संतोष शाह को अनुशासन समिति का अध्यक्ष तथा, शंकर दत घिल्डियाल, सुरेश रमोला,सुरेंद्र भट्ट,प्रकाश रागड़, कुशला प्रसाद रतूड़ी आदि को अनुशासन समिति का सदस्य नामित किया गया। सम्मेलन में पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल, महासचिव बलवीर परमार, प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, महासचिव विपिन नेगी, एसयूडब्लूजे के जिला महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल, प्रदेश सचिव शंकर दत्त घिल्डियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमकांत नौटियाल, दिगवीर सिंह बिष्ट, सुरेश रमोला,विनीत कंसवाल, प्रकाश रागड़,संतोष शाह, राजेश रतूड़ी, गिरीश गैरोला,राजीव नौटियाल, सूर्य नौटियाल,मोहन राणा आदि ने विचार रखे।
टीम यमुनोत्री Express