Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव टिहरी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

धनोल्टी में ब्लॉक अध्यक्ष पदों पर हुई नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस में रार.पढ़े पूरी खबर

अमित नौटियाल

धनोल्टी – विधानसभा चुनाव में जहां कुछ समय ही शेष रह चुका है तो वही इन दिनों जहां कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के ट्वीट को लेकर जहां कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में घमासान मचा हुआ है । वहीं दूसरी ओर अब कांग्रेस से गुटबाजी का एक नया मामला सामने आया है। इस गुटबाजी से भाजपा जहां चुटकी ले रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में इस तरह की गुटबाजी से 22 को मिशन में कांग्रेस को मुश्किल में डाल सकता है। धनोल्टी विधानसभा में कांग्रेस द्वारा की गई ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। धनोल्टी में ब्लॉक अध्यक्ष पदों पर हुई नियुक्तियों कांग्रेस में घमासान मच गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस में गुटबाजी भी जमकर सामने आ रही है।वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नैनबाग के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कवि और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थत्यूड़ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र रावत को अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर दोनों ब्लॉकों के अध्यक्षों ने पद से हटाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को ज्ञापन प्रेषित किया है। प्रेषित ज्ञापन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नैनबाग के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कवि ने कहा कि नैनबाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष बनाने को लेकर वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से कोई विचार विमर्श नहीं किया है। और नए अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है जो कि गलत है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व धनोल्टी विधानसभा के सभी सांगठनिक ब्लॉकों में की गई नियुक्तियों पर विचार विमर्श करना चाहिए। जिससे कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लाभ मिल सके। साथ ही प्रदीप कवि ने कांग्रेस के नेता जोत सिंह बिष्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कांग्रेस को प्राइवेट कंपनी बनाना चाहते हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र रावत ने कहा कि थत्यूड़ ब्लॉक में दो कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की है। कहा कि किसी व्यक्ति विशेष के ही कहे अनुसार थत्यूड़ ब्लॉक में नियुक्तियाँ की है। जिस कारण मैं कांग्रेस पार्टी के अपने सभी दायित्वों से त्याग पत्र देता हूँ। वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि मुझ पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं l धनोल्टी विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदों पर नियुक्तियां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने की है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से और सोशल मीडिया पर शिकायत करने के बजाय प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष बातचीत रखें।

टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस

Related posts

उत्तरकाशी:हरेला पर्व पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सहित सभी छात्र-छात्राएं करेंगे वृक्षारोपण

admin

*उत्तराखंड में भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट को भारत सरकार से  मिली हरी झंडी*

admin

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, संस्कृत शिक्षा और विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जिले में नवनियुक्त 93 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग, वार्ड ब्वाय, तकनीशियन सहित विभिन्न पदों पर 11 हजार से अधिक नियुक्तियां की जाएंगी। 

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page