देहरादून।
उत्तराखण्ड में 50 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राज्य के सभी जनपदों में 13062 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच करवाई गई थी जिसमे से 50 जवान पॉजिटिव पाये गए।
मालूम हो कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर राज्य के सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों कोविड टेस्टिंग करवाई गई जिसमे आई आर बी आई के 25 जवान, हरिद्वार पुलिस में 10 कर्मी, चमोली में 4 कर्मी , पौड़ी से 6 कर्मी, रुद्रप्रयाग , बागेश्वर, चंपावत , एस टी एफ और आई एन टी एच क्यू से क्रमश एक एक कर्मी पॉजिटिव पाए गए । जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ , नैनीताल, उधमसिंह नगर, जी आर जी, एस डी आर एफ,पी टी सी , पी एच क्यू, वी आई जी, सी आई डी, 40,31,46 बी एन आदि में कई भी कर्मी कोरीना पॉजिटिव नही पाएं गए।
टीम यमुनोत्री Express