सुनील थपलियाल उत्तरकाशी।
मोरी ब्लॉक के लेवाड़ी गाँव के पास भालू का आतंक ब्याप्त है , रात छोड़िए दिन में भी ग्रामीणों की आवाजाही करना दूबर हो रखा है। गाँव की दो महिलाओं को भालू ने निवाला बनाने का प्रयास किया और दोनों को गंभीर जख्मी कर दिया, ग्रामीणों ने घायल महिलाओं को मोरी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां से हायर सेंटर रैफर कर दिया । पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर कर दिया गया। हमारे पोर्टल पर एक्सक्लुसिव फ़ोटो व फुटेज में देखिए जख्मी महिलाओं की तस्बीरे …..इस घटना में जख्मी श्रीमती विद्या देवी व श्रीमती रेमाशी देवी ने बताया कि गाँव के पास गौशाला में मवेशियों को घास देने जाते समय भालू ने हमला कर दिया और भालू ने सर और पैर को भारी जख्मी कर दिया।रात छोड़िए दिन में भी घर से बाहर निकलना दूबर हो रखा है । लेवाड़ी गाँव के निवासी जिला पंचायत सदस्य
हाकम सिंह रावत ने बताया कि गोविंद वन्य जीव पशु बिहार को कई बार लिखित व मौखिक जंगली जानवरों की असुरक्षा की जानकारी देने के बाद भी जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है , विभाग को गस्त बढ़ाने को कहा गया। परंतु जंगली जानवरों का भय क्षेत्र में ब्याप्त है ।गोविंद पशु बिहार के कर्मचारियों द्वारा जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए गस्त बढ़ाने का आग्रह किया गया हैं लेकिन विभाग गहरी नींद सोया हुआ है ।
रेंज अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने कहा की भालमहिलाओं के गम्भीर जख्मी होने की सूचना मिल गयी है दोनो महिलाओं को देहरादून भर्ती कराया गया है जहाँ पर दोनों महिला श्रीमती विद्या देवी, और रेमाशी देवी के उपचार की व्यवस्था की गई है। नियमानुसार आर्थिक मदद की जायेगी।
टीम यमुनोत्री Express