बड़कोट । यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि यमुनोत्री विधानसभा के गंगा और यमुनाघाटी में सड़क, शिक्षा ,स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओ के अपार कार्य किये गए, लगभग सभी गाँव मोटर मार्ग से जुड़ गए है। यह बात विधायक श्री रावत ने बड़कोट उपराडी साड़ा गाँव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि विकास की पहली सीढ़ी गाँव ने पूरी कर ली है ,गाँव तक सड़क पहुँच गयी है। इसी साल 44 सड़के स्वीकृत करवाई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सड़कों के प्रतिकर के लिए भारत सरकार से स्वीकृति करवा दी है ,उन्होंने चक्रगाव, उपराडी, साड़ा गाव के ग्रामीणों का प्रतिकर जल्द से जल्द दिए जाने के लिए पी एम जी एस वाई विभाग को निर्देशित किया । उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की तैनाती के साथ शिक्षण सामाग्री बच्चों को उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती सहित आवश्यक उपकरण सहित ऑक्सीजन प्लान्ट लगवाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि बिजली और पानी की व्यवस्था हर तोक व गाँव में हो गयी है । उन्होंने कहा कि यमुनोत्री धाम के काया कल्प के लिए 35 करोड़ की स्वीकृति हो गयी है । गगनानी में सामूहिक विवाह केंद्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि
सुविधाएं बढ़ी है। आगामी चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जायेगा। इससे पूर्व मोटर मार्ग के शुभारंभ के बाद ग्राम सभा उपराडी और साड़ा के ग्रामीणों ने यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रकाश असवाल, अधिशासी अभियंता डी पी एस लिंगवाल, मनमोहन चौहान, बलबीर सिंह असवाल, ग्राम प्रधान उपराडी शांति बेलवाल, ग्राम प्रधान साड़ा अंजना देवी,चंडी प्रसाद बिजल्वाण, शैलेन्द्र सिंह, धनवीर सिंह , विनोद रावत, पंकज सिंह,कैलाश बधानी, दिनेश बेलवाल, आर पी उनियाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन मनोज बधानी ने किया।
टीम यमुनोत्री Express