सुनील थपलियाल ,उत्तरकाशी।
शहीद के नाम मोटर मार्ग का डामरीकरण न होने पर मोरी ब्लॉक के भुटाणु गाँव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार की चेतावनी देने के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी के निर्देश पर गाँव, तोक व वार्ड में ग्रामीणों को ईवीएम व वीवीपीएटी जागरूकता प्रदर्शन कार्यक्रम का भी ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है।
मालूम हो कि विकासखण्ड मोरी के ग्रामसभा भुटाणु सहित आधा दर्जन गाँव को जोड़ने वाली शहीद दिनेश रावत गमरी, भुटाणु,मेंजली किरौली मोटर मार्ग के डामरीकरण की ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे है परंतु कार्यदायी संस्था विभाग द्वारा उक्त रोड़ के डामरीकरण की पहल न होने से ग्रामीण आक्रोशित है और ग्रामसभा के ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने शहीद के नाम मोटर रोड़ के डामरीकरण न होने से नाराजगी व्यक्त करते हुए विधानसभा चुनाव में वोट न देने और केंद्र व राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा चलाये जा रहे गाँव, तोक व वार्ड में ग्रामीणों को ईवीएम व वीवीपीएटी जागरूकता प्रदर्शन कार्यक्रम का भी ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है। ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा पंवार ने बताया कि जब तक शहीद दिनेश रावत मोटर मार्ग का डामरीकरण नही हो जाता है तब तक निर्वाचन के किसी भी कार्यक्रम व विधानसभा चुनाव में वोट नही डालेंगे। केंद्र व राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा चलाये जा रहे गाँव, तोक व वार्ड में भुटाणु गाँव के बुजुर्ग, युवा, महिला पुरुष ग्रामीणों को ईवीएम व वीवीपीएटी जागरूकता प्रदर्शन कार्यक्रम में भी सहभागी न बनने का निर्णय लिया है । उन्होंने बताया कि गाँव मे आयी टीम को वापस लौटा दिया गया है और जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी सूचना का प्रस्ताव भेजा गया है । चुनाव का बहिष्कार करने वाले पत्र पर दीपेंद्र सिंह,गंभीर सिंह ,अकुल सिंह, कुशाल सिंह,सैन सिंह, अमर सिंह,रतन सिंह,उप प्रधान शंकर दास,जयेन्द्र सिंह,संजय पंवार,कमलेश सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।
टीम यमुनोत्री Express