Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

सरकार बनते सिस्टम बदलेंगे,आप सरकार बनाओ, हम सिस्टम बदलेंगे- सीएम केजरीवाल

केजरीवाल का वादा- आप की सरकार आने पर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के बुजुर्गों को भी अयोध्या और राम लल्ला के मुफ्त में कराएं जाएंगे दर्शन

सरकार बनते सिस्टम बदलेंगे,आप सरकार बनाओ, हम सिस्टम बदलेंगे- सीएम केजरीवाल

हरिद्वार (अमित नौटियाल)

प्रदेश में 2022 विधानसभा के चुनाव के लिए अब कुछ महीने शेष हैं। प्रदेश में विभिन्न पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर नेताओं की चहलकदमी का दौर अब शुरू हो गया है। अलग-अलग प्रकार की आकर्षित घोषणा कर जनता को लुभाने के लिए कोई कोर कसोर नहीं छोड़ रही है। वहीं इस बार का चुनाव प्रदेश में दिलचस्प होने वाला है। जहां राष्ट्रीय पार्टियां पूरी चुनावी मोड़  में आ गयी है तो वहीं  दूसरी और आम आदमी पार्टी भी पीछे नज़र नहीं आ रही है। उत्तराखंड में अपने चौथे दौरे के साथ  आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज हरिद्वार में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे है  सुबह देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल सीधे हरिद्वार पहुंचे। वहीं ऑटो और टैक्सी चालकों से संवाद खत्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल  ने ऑटो पर आप का पोस्टर भी  लगाया और ऑटो में बैठकर सीएम केजरीवाल,और कर्नल कोठियाल एक निजी होटल में पहुंचे जहां सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तराखंड वासियों को आप पार्टी की और से तीसरी गारंटी दी जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल ने देवभूमि के लोगों  को आप पार्टी की सरकार बनने पर बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा का ऐलान किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड के बुजुर्गों को भी अयोध्या और राम लल्ला के दर्शन मुफ्त में  कराए जायेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनने में ऑटो- रिक्शा वालों का बहुत सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनने में 70 फीसदी ऑटो वालों का सहयोग रहा है।  ऑटो वालों को दूसरी नजर से देखा जाता था,हमने उनसे बात की,उनको समझा है। ऑटो वाला दिन भर मेहनत करता, गरीब बस्तियों में रहता लेकिन लोग इनको ऑटो माफिया कहते थे। आज हमने ऑटो वालों का पूरा सिस्टम बदल दिया,जनता भी खुश ऑटो वाला भी खुश है। भारत के इतिहास में पहला मुख्यमंत्री जिसे ऑटो वाला सीधे मैसेज करता है। दिल्ली सरकार ने फिटनेस चार्ज माफ कर दिया और सरकार पैसा देती है। फिटनेस छोड़ कर सब कुछ ऑनलाइन कर दिया, कोरोना में 1.5 लाख ऑटो वालों के 5000 राहत राशि अकाउंट में डाली है। दूसरी लहर में 1.80 लाख ऑटो वालों को फिर 5000 राहत राशि दी है। समस्याएं चलती रहेगी,आपसे रिश्ता बनाने आया,आपका भाई बनने आया,आपकी सारी समस्या मेरी जिम्मेदारी है। साथ ही कहा कि सरकार बनते सिस्टम बदलेंगे,आप सरकार बनाओ, हम सिस्टम बदलेंगे। इसके साथ ही ऑटो पर खुद सीएम केजरीवाल ने आप का पोस्टर लगाया। साथ ही आपको बताते चले कि इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचे थे। उन्होंने व्यापारियों से उनकी समस्या और समाधान पर बातचीत की थी। और आगामी  विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में आप पार्टी की सरकार बनाने के लिए व्यापारियों से उनका सहयोग माँगा था। इसके बाद दिल्ली सीएम ने विशाल रोड शो में भी भाग लिया। रोड शो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भारी जोश देखने को मिला।और आगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वालो ने भी शक्ति प्रदर्शन किया।

टीम यमुनोत्री Express

 

Related posts

बड़कोट गगनानी में आंधी तूफान से ऑफिस के ऊपर गिरा पेड़, चोटिल हुए पीएम सहित दो लोग, देहरादून रैफर

admin

बड़कोट नगर पालिका पेयजल समस्या से मिलेगी निजात: बिजल्वाण।

Arvind Thapliyal

तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज,पढ़े पुरी खबर……

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page