बड़कोट।
उत्तरकाशी के युवाओं में नशे के प्रति बढती प्रवृत्ति के कारण नशे के खिलाफ अभियान जोरो पर है , पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा और क्षेत्राधिकारी बडकोट अनुज आर्य के निर्देशन में लगातार नशा माफियों पर शिकंजा कसता जा रहा है , थाना बड़कोट पुलिस द्वारा तिलाड़ी रोड, बडकोट के समीप चैकिंग अभियान के दौरान अभियुक्तगण नवीन रावत पुत्र मेघनाथ रावत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम डीगाडि बडियार तहसील पुरोला जिला उत्तरकाशी के कब्जे से 510 ग्राम अवैध चरस तथा अरविन्द सिंह पुत्र कुंवर सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम डीगाडि बडियार तहसील पुरोला जिला उत्तरकाशी के कब्जे से 315 ग्राम अवैध चरस दोनो से कुल-825ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 81000 रु0 है , बरामद माल के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना बड़कोट पर धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया व अग्रिम आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। बरामद करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सतवीर सिंह, कांस्टेबल मनवीर भंडारी , विपिन शर्मा आदि शामिल थे।
टीम यमुनोत्री Express