उत्तरकाशी।
: उत्तरकाशी से मनीष सिसोदिया की प्रेस वार्ता
कर्नल कोठियाल और मनीष सिसोदिया ने की प्रेस वार्ता
मनीष सिसोदिया की बड़ी घोषणा
गंगोत्री सीट से लड़ेंगे आप सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल चुनाव ।
गंगोत्री सीट का इतिहास ,जो विधायक यहां से जीतता है उसकी सरकार बनती
आप का बड़ा आत्मविश्वास,गंगोत्री सीट से कर्नल कोठियाल को प्रत्याशी घोषित किया।
आजादी के बाद से इस सीट का इतिहास,जिसका विधायक जीता उसकी सरकार बनी
यूपी के दौर में भी जो विधायक यहां से जीता उसकी यूपी में सरकार बनी।
उत्तराखंड बनने के बाद भी जिसका एमएलए यहां से,उसकी सरकार बनी।
आप का बड़ा दांव,कर्नल कोठियाल पर बड़ी जिम्मेदारी
: आम आदमी पार्टी आज उत्तराखंड में बड़ा विकल्प
गंगोत्री के लोगों के लिए आज बहुत बड़ी खुशखबरी
कर्नल कोठियाल जैसा विकल्प आप ने उत्तरकाशी के जनता को दिया
गंगोत्री के साथ साथ उत्तराखंड के लिए भी बहुत बड़ी खुश खबरी
आज उत्तराखंड की जनता खुद को 20 सालों से ठगा महसूस कर रहे
यहां के लोगों के बारे में किसी भी राजनैतिक दल ने आज तक नहीं सोचा
पहाड़ों में स्थिति बहुत खराब,प्रसूता को एंबुलेंस और अस्पताल न मिलने से परेशानी।
टीम यमुनोत्री Express