चरस के अवैध धंधे ने युवकों को पहुंचाया जेल
पुरोला पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में मचा हड़कंप
पुरोला- कम समय में अधिक कमाई करने की लालच ने दो युवकों को जेल की हवा खिला दी है। उत्तरकाशी पुलिस ने चरस तस्करी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके तलाशी में पुलिस ने 1.4 किलोग्राम चरस बरामद की है। उत्तरकाशी के पुरोला थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक क्षेत्र में लगातार चरस तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। बुधवार की सुबह मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस ने चेकिंग की। इस दौरान दो संदिग्ध युवक पुलिस को देख अपना रास्ता बदल कर जाने लगे। शक होने पर पुलिस ने दोनों युवकों को रोक लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने युवकों के कब्जे से चरस बरामद की। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान कमलेश रावत उत्तरकाशी और ओमप्रकाश तहसील मोरी उत्तरकाशी के रूप में की गई है। बताया आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने उत्तरकाशी के आसपास के ग्रामीण इलाकों से चरस सस्ते दामों में खरीदकर देहरादून में महंगे दामों पर बेचने का जुर्म कबूल किया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में रंजीत नौटियाल, विजेंद्र सिंह शामिल रहे।