.
उत्तरकाशी 07 नवम्बर
*राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध गरतांग गली पर्यटकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।*
*सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सभी जिला स्तरीय अधिकारी दूरस्थ गांवों में जाकर जनता की समस्या सुनेंगे। तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को देंगे।*
*नगर निकायों सहित ग्राम पंचायतों में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।*
राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। एक सप्ताह तक जनपद में स्वच्छता अभियान,खेल,सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी। शनिवार देर रात जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जूम एप के जरिये बैठक लेते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। राज्य स्थापना दिवस के अवसर जनपद मुख्यालय के अलावा तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिलाधिकारी ने उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सभी नगर पालिकाओं,नगर पंचायतों में बृहद रूप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिए। नगर निकायों से लगी बड़ी ग्राम सभाओं में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाने को कहा जिसकी मॉनिटरिंग खंड विकास अधिकारियों को सौंपी गई। इसके अतिरिक्त सभी कार्यालयों में भी विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को 8 नवम्बर से 10 नवम्बर तक कोविड-19 की दूसरी डोज के लिए जनपद के नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। दोनों दिन मेघा वेक्सिनेशन अभियान चलाने को कहा। इसके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंर्तगत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जनपद के दूरस्थ गांव में जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। तथा ग्रामीणों की समस्या सुनने व उसका मौके पर ही निस्तारण करने को कहा। तथा आख्या व ग्रामीणों की समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग साइकिल रैली, खेल विभाग क्रिकेट, बॉलीबाल व क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन करेगा। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के विभिन्न कार्यक्रम व विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क द्वारा अवगत कराया गया कि साहसिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध गरतांग गली को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटकों के लिए निःशुल्क खोली जाएगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीएमओ डा.के.एस. चौहान, उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान,मीनाक्षी पटवाल,मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी,परियोजना अधिकारी संजय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सोनी,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी जुड़े थे ।
टीम यमुनोत्री Express