जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
राज्य के सीमान्त क्षेत्रों के खान-पान, रहन-सहन, संस्कृति, परम्पराओं व विकास को बढावा देने के उद्देश्य से जनपद के सीमान्त क्षेत्र हर्षिल में आयोजित दो दिवसीय “उत्तराखण्ड़ पुलिस बॉर्डर विकास उत्सव” में उपवा के अन्तर्गत पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा निर्मित समान की स्टॉल लगायी गयी, जिसमें हाथ से बुनी गयी ऊन की स्वेटर, आम का आचार, मेकरम का होम डेकोर आदि समानों की स्टॉल लगाई गयी है। सामान को मेलार्थियों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है।
विदित रहे कि डॉ0 अलकनंदा अशोक, अध्यक्षा उपवा के मार्ग निर्देशन में पूर्व मे उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिगत उन्हें स्वरोजगार से जोडने हेतु हैंडलूम स्वेटर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया, जिसके उपरान्त महिलाओं द्वारा उक्त सामग्री को तैयार किया गया।