यमुनोत्री express ब्यूरो
गोपेश्वर/चमोली
आज दोपहर बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।जबकि चार लोग घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली के समीप बद्रीनाथ सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिसमे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग लोग पुलिस एसडीआरएफ ने मौके पर रेस्क्यू किया।
पुलिस ओर स्थानीय लोगों द्वारा घायलो को रेस्क़यु कर उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।दुर्घटना ग्रस्त वाहन में कुल छह लोग सवार बताये गए हैं।चार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सभी लोग नौएडा उत्तरप्रदेश के बताए जा रहे हैं, जो बद्रीनाथ की यात्रा पर आए थे।