जय प्रकाश बहुगुणा
मोरी/उत्तरकाशी
मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशानिर्देशन में चलाये जा रहे “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान के क्रम में जनपद पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों पर लागातार लगाम कस रही है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बड़कोट अनुज के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष मोरी दीनदयाल रावत के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा गुरुवार देर सांय में चैकिंग के दौरान स्थान पोखरी तिराहा, नैटवाड़ रोड़ से एक व्यक्ति अबरार अहमद को को 550 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मोरी पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तअबरार अहमद पुत्र शव्बीर अहमद, 21 नया नगर डालनवाला, देहरादून उम्र-32 वर्ष।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मोरी दीनदयाल रावत, कानि0 श्याम बाबू- थाना मोरी,कानि0 हंसराज- थाना मोरी शामिल थे।