देहरादून।
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून परीक्षा केंद्र पर पहली सितंबर से प्रारंभ हुई श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बी.ए. प्रथम वर्ष और बी ए.छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार को निर्विघ्न संपन्न हो गई। वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के सभी इंतजामों के बीच आयोजित इन परीक्षाओं में कोई भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहा और न ही कोई अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाया गया। सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में परीक्षाओं का आयोजन हुआ। परीक्षा समिति में प्रभारी डा.सुनील कुमार,सदस्य डा.अरविंद वर्मा और डा.कुलदीप चौधरी सहित रोशन बक्श सम्मिलित रहे। परीक्षा अवधि में रविवार और नवरात्र के दिनों में भी परीक्षाएं आयोजित हुई। प्राचार्य ने परीक्षाओं की निर्विघ्न समाप्ति पर महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।
टीम यमुनोत्री Express