Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
COVID-19 अपडेट देहरादून बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

*चकराता महाविद्यालय में विश्वविद्यालयी परीक्षाएं संपन्न, शत-प्रति-शत परीक्षार्थी रहे उपस्थित*

देहरादून।

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून परीक्षा केंद्र पर पहली सितंबर से प्रारंभ हुई श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बी.ए. प्रथम वर्ष और बी ए.छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार को निर्विघ्न संपन्न हो गई। वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के सभी इंतजामों के बीच आयोजित इन परीक्षाओं में कोई भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहा और न ही कोई अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाया गया। सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में परीक्षाओं का आयोजन हुआ। परीक्षा समिति में प्रभारी डा.सुनील कुमार,सदस्य डा.अरविंद वर्मा और डा.कुलदीप चौधरी सहित रोशन बक्श सम्मिलित रहे। परीक्षा अवधि में रविवार और नवरात्र के दिनों में भी परीक्षाएं आयोजित हुई। प्राचार्य ने परीक्षाओं की निर्विघ्न समाप्ति पर महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

मैं देवभूमि में सख्त भू-कानून व मूल निवास लागू किए जाने का पुरजोर समर्थन करता हूँ : विजयपाल सिंह सजवाण

Arvind Thapliyal

महाविद्यालय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Jp Bahuguna

माँ भद्रकाली मन्दिर प्रांगण पौंन्टी में चल रही रामलीला प्रथम दिवस- कैलाश लीला… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page