यमुनोत्री express ब्यूरो
उत्तरकाशी/देहरादून
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड 1 अक्टूबर को काला फीता बांधकर पेंशन बहाल करवाने की लड़ाई लड़ेंगे।संघठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी ने बताया कि उत्तराखंड में 1 अक्टूबर 2005 से उत्तराखंड के कर्मचारियों पर न्यू पेंशन स्कीम थौप दी गई थी। जबकि 1 जनवरी 2004 से पूर्व के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल रहा है उसके पश्चात भारत के जितने भी कर्मचारी हैं उन्हें पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया है।
अवस्थी ने कहा कि पूरे भारत के कर्मचारियों में पेंशन बहाल करवाने को लेकर लंबे समय से आंदोलित व आक्रोशित हैं। एनएमओपीएस संगठन उत्तराखंड के समर्थन में इस मांग की लड़ाई को लेकर अब तक 70 संगठनों ने समर्थन दिया है साथ ही उत्तराखंड के सैकड़ों जनप्रतिनिधि समाजसेवी वरिष्ठ नागरिकों ने लिखित समर्थन पत्र इस संगठन को दिया है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि अपनी मांग को मनवाने के लिए हम चरणों तरीके से अपने आंदोलन को अंजाम दे रहे हैं गांधी जी के बताए गए रास्तों के आधार पर चलकर हम अपने आंदोलन को गति दे रहे हैं। कल उत्तराखंड के समस्त कर्मचारी काला फीता बांधकर न्यू पेंशन का विरोध करेंगे एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करेंगे। इनका कहना है कि हमारी वेतन का कटा हुआ पैसा जो हमको पेंशन के रूप में प्राप्त होना था उसे भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के माध्यम से शेयर मार्केट में लगाया जा रहा है। जिसके नतीजे हैं कि रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों को एक हजार से 15 सौ रुपए तक की धनराशि मिल रही है। जो कि कर्मचारियों के साथ सरासर धोखा है। कल के इस आंदोलन में संगठन के पदाधिकारी श्री जीत मणि पैन्यूली प्रदेश अध्यक्ष , मुकेश रतूड़ी प्रदेश महामंत्री, सूर्य सिंह पंवार प्रदेश प्रवक्ता, शांतनु शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष,पुष्कर राज बहुगुणा संयुक्त मंत्री, जगमोहन सिंह रावत अध्यक्ष संघर्ष समिति उत्तराखंड, पूरण सिंह राणा जिला अध्यक्ष टिहरी, जयप्रकाश बिजलवान जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी, सुनील गुसाईं जिलाध्यक्ष देहरादून, सुजीत रावत जिलाध्यक्ष पौड़ी, नरेश पांगति जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा, खिलाफ सिंह गढ़िया जिला अध्यक्ष चमोली, हुकम सिंह नयाल जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर, विजेंदर लूंगठी जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़, प्रकाश तड़ागी जिलाध्यक्ष चंपावत, नरेश पांगति जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा, विकास कुमार जिलाध्यक्ष हरिद्वार, कमलेश पांडे जिला मंत्री अल्मोड़ा, अनूप जदली जिला मंत्री पौड़ी, डॉ महावीर विष्ट, जिला संयोजक , अनिल कोटनाला उपाध्यक्ष पौड़ी,सुशील चंद्र तिवारी जिला मंत्री , रमेश पाठक , हरिप्रसाद बिजलवान , भूपेंद्र विष्ट उत्तरकाशी, प्रमोद सिंह कैंतूरा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन प्रताप नगर, महावीर सिंह भंडारी जिलाउपाध्यक्ष, मनीष राजपूत मंडली महामंत्री, विजय रावत, महावीर दनियाल, राकेश बागड़ी, संजीव गुसाईं अध्यक्ष एनएमओपीएस जौनपुर, राजेंद्र चंद रमोला, ज्ञान सिंह बिष्ट, रविंद्र खाती, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ब्लॉक चंबा, ओमप्रकाश डबराल अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन थौलधार, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जौनपुर के पदाधिकारी दिनेश कैतुरा अध्यक्ष, सुंदर सिंह पंवार अध्यक्ष, ब्लॉक मंत्री बलदीप , खेमचंद, सूरत सिंह राणा, टिहरी गढ़वाल। रमेश पाठक मंत्री, हरिप्रसाद बिजलवान ब्लॉकअध्यक्ष, भूपेंद्र बिष्ट सचिव, गोपाल सिंह राणा पर्वतीय कर्मचारी संगठन उत्तरकाशी, गिरीश चंद्र पाठक, नवीन चंद्र जोशी, पूर्ण सिंह डोभाल, भगवान सिंह नेगी, उमेश चंद्र भट्ट पिथौरागढ़, शिखर चंद, डॉ महावीर सिंह बिष्ट, जोशी प्रवेश सेमवाल, अनिल कोटनाला, संतोष जोशी, प्रदीप गढ़िया, डॉ पिंकी पांडे, दिनेश खेतवाल, सुरेंद्र रांगड, नरेंद्र राणा ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ मनोज जोशी भोपाल सिंह आदि भाग लेंगे,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी ने बताया है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर्मचारियों की संवैधानिक मांग है और सरकार को उनकी मांग माननी चाहिए उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो आगामी चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा।