जय प्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकत्रियों व आंगनबाड़ी सहायिकाओं का कार्य बहिष्कार व हड़ताल यहां आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
चिलचिलाती धूप में बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाहर बैठी इन कार्यकत्रियों का कहना है कि माह सितम्बर में सूबे के मुख्यमंत्री ने स्वयं शिष्टमंडल से वार्ता कर अगली कैबिनेट बैठक में मानदेय सम्बन्धी मामले को सुलझाने की बात कही, उसके बाद विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने जिला व ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र मामले को हल करने का आश्वासन दिया गया।लेकिन तब से अब तक उपरोक्त मामले में किसी प्रकार की सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है जिससे समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।आज यहाँ कार्य बहिष्कार, हड़ताल पर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती अबला चौहान, कुसुम भंडारी, रेखा,शोभा नेगी, मीना राणा, पारुल, मिमली, शुशीला सहित दर्जनों कार्यकत्रियां, मिनी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं उपस्थित रही।