जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
आज दोपहर को एक पांच वर्षीय बालिका का पैर फिसलने से नदी में बह गई है।राजस्व पुलिस व एसडीआरएफ खोजबीन व बचाव कार्य में जुटी हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील डुण्डा के अंतर्गत ग्राम उदालका धनारी गाड पावर हाउस के पास रुचिका (5वर्ष)पुत्री स्व महाजन अपने भाई के साथ खेतों में गई थी, जो पानी पीने के लिए धनारी गाड़ में गई जहाँ पैर फिसलने से वह धनारी गाड़ में बह गई।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ,व राजस्व पुलिस मौके पर पहुंचे जो लगातार खोजबीन कर रहे हैं।